संतोष प्रधान,जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा,गुजरात सहित अन्य राज्यों से जांजगीर-चांपा जिले के प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। शनिवार को सुबह से दोपहर तक गुजरात के विरमगाम, अहमदाबाद और जम्मू-कटरा से 03 ट्रेन चांपा पहुंची। इनमें कुल 1528 श्रमिकों का चांपा आगमन हुआ। इनमें 1439 जांजगीर-चांपा जिले के और 89 यात्री अन्य जिलों के शामिल हैं। अहमबाद वाली ट्रेन सुबह 3.30 बजे, विरामगम से आई ट्रेन सुबह 08.30 बजे और कटरा जम्मू से वाली ट्रेन दोपहर एक बजे चांपा स्टेशन पहुचंी।
लाकडाऊन के कारण गत दो माह से परेशान इन श्रमिकों ने सुरक्षित चांपा स्टेशन पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हार्दिक धन्यवाद दिया।
कलेक्टर श्री जनक प्रसाद के मार्गदर्शन में इन सभी श्रमिकों को ट्रेन से सुरक्षित उतार कर और उनका थर्मल स्केनिंग तथा स्वास्थ्य जांच कर विभिन्न बसों से क्वारंटीन के लिए रवाना किया गया।
इसके पूर्व इन ट्रेनों के चांपा रेलवे स्टेशन आगमन पर सीईओ जिला पंचायत तीर्थराज अग्रवाल, एस डी एम चांपा बजरंग दुबे, एस डी एम डभरा, आर पी आचला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जायसवाल, एस डी ओ पी सक्ती शोभराज अग्रवाल, चांपा तहसीलदार के के लहरे, स्टेशन मास्टर दीपक सरकार, डाॅ मनीष श्रीवास्तव सहित अन्य राजस्व, नगर पालिका चांपा, विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने करतल ध्वनि से श्रमिकों का स्वागत किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस एस पैकरा, डिप्टी कलेक्टर के एस पैकरा, नायब तहसीलदार जयंती देवांगन, राजस्व निरीक्षक जागृति मिरे, वर्षा गोस्वामी, पटवारी भूषण मरकाम और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।