शेख इमरान
गरियाबंद । बड़ी खबर जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम वनलोहझर का है। जहा दो लोगो के लड़ाई के बीच मे आने से 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई है, मृतक का नाम ओमशंकर है जो अकलवारा के स्कूल में कक्षा 9 वी का छात्र था। बताया जा रहा है कि घटना कल यानी 28 मार्च की सुबह करीब 10 से 11 बजे की है। जब गांव के ही इन्द्रूराम और मृतक बालक ओमशंकर के मामा नीलकण्ड के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो रहा था, विवाद मार पीट तक पहुच गया तभी इन्द्रूराम का चाचा बाबूलाल आया और ओमशंकर के मामा को लाठी से मारने लगा यह देख बालक अपने मामा को बचाने गया तभी आरोपी बाबूलाल बरिहा बच्चे को कहा कि तू बीच मे मत आ यह कहते हुए बेरहमी से बच्चे पर डंडे से जोरदार वार कर दिया, बालक वही घायल हो गया आनन फानन में बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिंगेश्वर लाया गया जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई, जिले के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी बाबूलाल बरिहा ने 15 वर्षीय बच्चे की डण्डे से मार कर हत्या कर दिया है जिससे फिंगेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। और मृतक का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के सुपुर्द दिया गया है। 15 वर्षीय बच्चे की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।