45 करोड़ की लागत से बनेगा आरंग विधानसभा क्षेत्र के गुल्लू में 132 के.वी.पाॅवर सब-स्टेशन

15 वर्षो के बाद आरंग क्षेत्र को कैबिनेट मंत्री मिलने से हो रहा है लाभ

*डाॅ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर क्षेत्र की जनता को मिलेगा लो-वोल्टेज की समस्या से निजात

*लगभग 40 वर्षो से पाॅवर लाईन के लिये महासमुंद के उपर निर्भर था आरंग     

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगा हुआ विधान सभा क्षेत्र आरंग में लगभग 15 वर्षो से व्याप्त लो-वोल्टेज की समस्या से क्षेत्रवासी काफी परेशान थे, कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा तत्कालीन शासन से मांग करने पर भी इस दिशा में कोई सार्थक पहल नही हुआ था। वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आरंग विधान सभा क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया को क्षेत्र की जनता व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा लो-वोल्टेज की समस्या से अवगत कराने पर उन्होंने तत्काल विद्युत् विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर लो-वोल्टेज की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिये निर्देशित किया। उच्च अधिकारियों ने आरंग क्षेत्र में 132 के. वी. पाॅवर सब-स्टेशन निर्माण की आवश्यकता से मंत्री जी को अवगत कराया गया। जिसके बाद कैबिनेट मंत्री, डाॅ. डहरिया की अनुशंसा पर आरंग विधान सभा क्षेत्र के ग्राम गुल्लू में 10 एकड़ भूमि का चिन्हांकन कर विद्युत् विभाग के ट्रांसमिशन कम्पनी को भूमि आवंटित किया गया और लगभग 45 करोड़ की लागत से 132 के. वी. पाॅवर सब-स्टेशन निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया गया। विदित हो कि आरंग क्षेत्र पाॅवर लाइन के लिए विगत 40 वर्षो से महासमुंद पाॅवर सब-स्टेशन पर निर्भर है, जबकि आरंग, रायपुर राजधानी क्षेत्र से लगा हुआ है। गुल्लू में सब स्टेशन के निर्माण होने पर पाॅवर लाईन के लिए महासमुंद के उपर आरंग की निर्भरता खत्म हो जायेगी और आगामी कई वर्षो तक आरंग क्षेत्र को लो-वोल्टेज की समस्या नही रहेगी। आरंग विधान सभा क्षेत्र के ग्राम गुल्लू में 132 के. वी. पाॅवर सब-स्टेशन निर्माण की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों ने डाॅ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार एवं हर्ष व्यक्त किया । जिसमें प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल सिह साहू, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अब्दूल कादिर गोरी, जिला पंचायत सदस्या माखन कुर्रे, अनिता थानसिंग साहू, केशरी मोहन साहू, दुर्गा राय, जनपद अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन, उपाध्यक्ष हेमलता डुमेन्द्र साहू, नगरपालिका अध्यक्ष चन्द्रशेखर चन्द्राकर, उपाध्यक्ष नरसिंग साहू , पार्षद दीपक चन्द्रकार, शरद गुप्ता, गौरी बाई देवांगन, राममोहन लोधी, समीर गोरी, धनेश्वरी खिलावन निषाद, दिक्षा सूरज सोनकर, एल्डरमेन मंगलमूर्ति अग्रवाल, गणेश बांधे, बिजेन्द्र लोधी, सदाराम जलक्षत्री, राजेश्वरी साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, जनपद सदस्य वतन चन्द्राकर, लक्ष्मी हिरादास जांगड़े, योगेन्द्र साहू, संजय चेलक, धोनी डहरिया, दिव्या अनिल सोनवानी, मधु विकास टंडन, गोविन्द साहू, प्रिति चन्द्रशेखर साहू, पुष्पा पिंटु कुर्रे, रानी पवन धीवर, हृदय लाल जांगडे़, तारणी पिंटु निर्मकलकर, दिनेश्वरी यशवंत टंडन, देवकी ध्रुव, देवराज जांगडे़, इंदिरा टीकाराम पटेल, सरपंच गुल्लू कुमारी नारायण देवदास, उपसरपंच हेमप्रकाश ढीढी, पूर्व सरपंच लक्षमीनाराण साहू, जोन अध्यक्ष गौरव चन्द्राकर, भगवती धुरंधर, शिव साहू, मन्नू साहू, शोभित साहू, रामचंद वर्मा, देवशरण साहू, बलदाऊ चन्द्राकर, हरी बंजारे, गणेश राम बंदे, चन्द्रकला साहू, उपेन्द्र साहू, राजमहंत डाॅ. घनश्याम टंडन, मनीष चन्द्राकर, अनिल गुप्ता, ललित चन्द्राकर, सतीश चन्द्राकर, तुलसी भाई पटेल, डाॅ. लक्ष्मीनारायण लोधी, विनोद साहू, सादिक बैलम, सईद रजा चैहान, प्रदुम्न शर्मा, भरत लोधी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *