पखांजुर लॉक डॉउन में फसे कोलकाता के 13 लोगो ने घर वापसी पर स्थानीय प्रशासन को दिया धन्यवाद

बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : पखांजुर कोरोना संकट को देखते हुये देश मे अचानक लॉक डॉउन किया गया था जिसमे अन्य राज्यों से आये लोग जो कांकेर जिले के पखांजूर में फसे थे। काफी लंबे समय से यही रह रहे थे वही कल कोलकाता में फसे लोग जो निजी बसों से पखांजुर पहुँचे इस दौरान कोलकाता से आये फसे लोग जो पखांजुर में रह रहे थे

अपने घर जाने की गुहार लगा रहे थे वही निजी बस संचालक द्वारा गाड़ी में पखांजूर से कोलकाता जाने का भाड़ा 5000 प्रति व्यक्ति के हिसाब से लेना बताया गया जिस पर स्थानीय प्रशासन को सूचना मिलते ही निजी बस संचालक कोलकाता से बात की गई और इस प्रकार से इतना ज्यादा भाड़ा लेने पर चर्चा की गई जिसपर कोलकाता के बस संचालक द्वारा बताया गया कि गाड़ी में कम लोग लेकर आना और खर्चा ज्यादा होना बताया गया,

और स्थानीय प्रशासन की पहल से भाड़ा कम कर दी गई जिससे कोलकाता जा रहे 13 लोगो ने स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद देते हुए बताया गया कि इस लॉक डॉउन में पैसों की कमी थी और मजबूरी का फायदा उठा रहे निजी बस द्वारा जिससे पखांजूर प्रशासन की मदत से हमे राहत मिली हम सभी उनका धन्यवाद करते है जो हमे हमारे परिवार तक पहुचाने में मदत की, वही जिला प्रशासन का भी आभार बताया जिन्होंने सभी को सुरक्षित अपने घर अपने परिवार के पास जाने का अनुमति दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *