राजसात वाहनों की नीलामी से ₹17,99,100 राजस्व की प्राप्ति

आबकारी एवं एनडीपीएस मामलों में राजसात वाहनों की रक्षित केंद्र में की गई नीलामी
● कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में जिला स्तरीय समिति द्वारा की गई नीलामी की संपूर्ण प्रक्रिया
● नीलामी में कुल 350 लोगों ने बोली लगाई
● सबसे अधिक ₹70,500 एवं दूसरे नंबर पर ₹69,000 तक की लगी बोली
● समस्त बोली लगाने वालों को 07 दिवस में जमा करना होगा रकम 

● आने वाले दिनों में कुल 400 लावारिस एवं लदावा वाहनों की भी की जाएगी नीलामी

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के विभिन्न थाना एवं चौकी में आबकारी एक्ट एवं NDPS के मामलों में जप्त वाहनों का माननीय न्यायालय द्वारा आदेश होने उपरांत शासन के पक्ष में राजसात करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके लिए उक्त राजसात वाहनों की नीलामी प्रक्रिया आयोजित किया जाना था। दिनांक 13.03.2025 को राजसात वाहनों की नीलामी के लिए विधिवत विज्ञापन जारी किया गया तथा उक्त नीलामी की सूचना Balodabazar Police Facebook पेज के माध्यम से भी प्रसारित की गई। उक्त राजसात किए गए सभी वाहनों को आम लोगों के देखने के लिए रक्षित केन्द्र बलौदाबाजार परिसर में रखा गया था। नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु आमजनों के लिए दो पहिया वाहन हेतु ₹2000 एवं चारपहिया वाहन हेतु ₹5000 का डिमांड ड्राफ्ट की अनिवार्यता रखी गई थी, जिसे दिनांक 20.03.2025 को पुलिस लाइन के कार्यालय में जमा कर नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु अपना स्थान पक्का किया जाना था।

शुरू में नीलामी प्रक्रिया दिनांक 20.03.2025 को आयोजित होनी थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर  दिनांक 22.03.2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, जिला परिवहन अधिकारी, तहसीलदार बलौदाबाजार, रक्षित निरीक्षक बलौदाबाजार एवं एमटीओ रक्षित केंद्र की 05 सदस्यीय कमेटी का गठन कर नीलामी प्रक्रिया पुलिस लाइन परिसर बलौदाबाजार में आयोजित किया गया। आयोजन के दौरान नीलामी में बारी-बारी से 01 से लेकर 96 वाहनों के लिए खुली बोली लगाई गई जिसमें, कुल 350 प्रतिभागियों द्वारा बोली लगाई गई। संपूर्ण प्रक्रिया में *लोगो द्वारा कुल ₹17,99,100 रकम की बोली* लगाई गई। नीलामी में सबसे बड़ी बोली के रूप में HERO EXTREM मोटरसाइकिल पर ₹70,500 की बोली एवं दूसरे नंबर पर एसपी साइन मोटरसाइकिल पर ₹69,000 की बोली लगाई गई। नीलामी प्रक्रिया प्रातः 11:00 से प्रारंभ होकर दोपहर 03.00 बजे तक लगातार चलती रही।

नीलामी प्रक्रिया पश्चात मौके पर ही वाहनों का समस्त कागजी कार्यवाही पूर्ण किया जा रहा था। इस प्रकार जिला कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में सफलतापूर्वक नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें नीलामी राशि के रूप में कुल ₹17,99,100 की राशि राजस्व राशि के रूप में शासन के खाते में प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *