कबीरधाम जिला में नही थम रहा बाल अपराध , चोरी में संलिप्तता

भुवन पटेल ,कवर्धा-। कबीरधाम जिले में बाल अपराध में कोई कमी नही आ रहा है चोरी की घटनाओं में बच्चों की संलिप्तता हो रही है जबकि बच्चों को इन सब अपराध से दूर रहने के लिए अलग से विभाग है जिनके द्वारा बच्चों को समझाइश दिया जाता है लेकिन विभाग केवल खाना पूर्ति में लगा हुआ है । गत दिवस कवर्धा कोतवाली थाना अंतर्गत नवीन बाजार के एक पान ठेला में चोरी व आगजनी की घटना की सामने आया जिसमे थाना प्रभारी निमितेश सिह के कुशल नेतृत्व में प्रार्थी भावनी शंकर गुप्ता पिता दुर्गा प्रसाद गुप्ता की रिपोर्ट पर दिनांक 01.-02 अगस्त 2020 दरमियानी रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा नवीन बाजार मे पान ठेला मे चोरी करके पान ठेला मे आग लगा दिया जिससे दुकान में 14000 रुपये का सामान व पान ठेला 30000 रुपये जलकर नष्ट हो गया कि रिपोर्ट दर्ज कराया गया था जिस पर अपराध क्रमांक 385/2020 धारा 457,380,436 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी पता तलास हेतु पुलिस के द्वारा मुखबीर लगाया गया । मुखबीर के सुचना मिली कि सन्देही में एक अपाची बालक सहित सुनील कोसले पिता कन्हैया कोसले उम्र 23 वर्ष साकिन रविदास नगर वार्ड न 0 4 पीजी कालेज के पीछे जूठेल सतनामी के घर के पास कवर्धा , वीरू सारथी पिता राम प्रसाद उम्र 21 वर्ष साकिन नवीन बाजार कवर्धा जिला कबीरधाम , राकेश खोपडागडे पिता कन्हैया उम्र 20 वर्ष साकिन आदर्श नगर कवर्धा जिला कबीरधाम से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया । आरोपीगणो के पेश करने चोरी गये मशरूक जुमला कीमती 5000 को जप्त कर आरोपीगण को ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निमितेश सिह , सउनि आशीष सिंह , सउनि उमा उपाध्याय , देवनारायण चंद्रवंशी , गज्जू सिह , राजेश्वर कोसरिया , बिसेन चन्द्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *