। मुंबई। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को मुंबई के आज़ाद मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की शपथ ली। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्रियों, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार ने भी शपथ ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।