विपुल कनैया,राजनांदगांव : वाणिज्य एंव उद्योग विभाग ,छत्तीसगढ़ शासन जिला स्तरीय कार्याशाला उद्घम समागम का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर और वाणिज्य एवं उद्योग वाणिज्य कर (आबकारी) मंत्री कवासी लखमा सहित उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

राजनांदगांव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजनांदगांव द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम का आयोजन 22 जनवरी 2021 को एक निजी हॉटल राजनांदगांव में आयोजित किया गया जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग वाणिज्य कर (आबकारी) मंत्री कवासी लखमा विशिष्ट अतिथि के रूप में सामिल हुए।
उद्योग विभाग के माध्यम से राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से औद्योगिक नीति लागू की गई है। वर्तमान में औद्योगिक नीति 2019-24 प्रचलित है। जिसके माध्मय से अनेक प्रकार की अनुदान एवं रियायते औद्योगिक इकाईयों को दी जाती हैं। शासन की मंशा कृषि आधारित एवं वन आधारित उद्योगों को अधिकाधिक प्रोत्साहित करने की है। ऐसे उद्योगों की स्थापना से जिले में रोजगार तो बढ़ेगे, साथ ही पर्यावरण हितैषी होने के कारण पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। शासन की औद्योगिक प्रोत्साहन नीतियों का उद्यमियों तक सुगमता से पहुंचाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबंधक जिला एवं व्यापार उद्योग केन्द्र ने जिले के उद्यमियों एवं इच्छुक नए उद्यमियों को कार्यक्रम में शामिल हुए।