बिप्लब् कुण्डू,पखांजूर: उपस्वास्थय पिव्ही 12 के अंतर्गत एसेबेड़ा ग्राम में शिशु संरक्षण माह का उदघाटन किया गया है। प्रस्तावित सत्रों में बच्चों को पिलाई जा रही हैं।बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक दीया गया ।

स्वास्थ्य संयोजक निबास अधिकारी, बिराजो टेकाम,बुलु राय , एल एच वी मंजू घोष आदि ने कहां है कि बच्चों को दवाई पिलाने का समय एवं दिनांक की जानकारी कि पहले से ही मुनियादी ,दिवाल लेखन ,प्रचार – प्रसार के माध्यम से ग्रामीणों को पहले ही जानकारी दे दी गई है। ताकि वह आसानी से आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थित होकर विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक बच्चों को सेवन करा सके।आयरन और विटामिन ए की खुराक से बच्चों की पोषण स्तर में सुधार आता है । इसकी खुराक न पीने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न हो सकता ता है। नौ माह से एक वर्ष तक के बच्चों को एक एमएल विटामिन ए की खुराक एवं एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो एमएल खुराक दी गई हैं।
छः माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को एक एमएल प्रति सप्ताह आयरन फोलिक एसिड सीरप की निर्धारित खुराक दी गई हैं। अभिभावकों को पोषण आहार की जानकारी दिया गया । आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण आहार की सेवाओं की उपलब्ध है और अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करवाया जाता है ।