रायपुर। छत्तीसगढ़ी समाज के द्वारा बुद्धिजीवी संघ के द्वारा युवाओं के लिए विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सिद्धार्थ चौक टिकरापारा ,रायपुर स्थित एक हाल में आयोजित इस संगोष्ठी का विषय “ CG YUVA2.O: सामाजिक आर्थिक दृष्टिकोण “था। संगोष्ठी के प्रमुख वक्ता
उदयभान सिंह चौहान (वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता) ने कहा कि छत्तीसगढ़ बने पच्चीस साल हो गए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के साथ हमें युवाओं को सशक्त बनाकर विकसित देश का निर्माण करना है। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए आचार्य अनिमेषानंद अवधूत ( प्रकाशन विभाग, एमपीएस ) ने कहा कि परमात्मा प्राप्ति के मार्ग में खुद के कल्याण के साथ समाज के सर्वांगीण कल्याण के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। छत्तीसगढ़ी समाज के रेक्टर आचार्य रितेश्वरानंद अवधुत नें भाषा, स्थानीय लोगों के हाथों में योजना, उद्योग, शिक्षा और रोज़गार की शक्ति देने की बात कही।
संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ी समाज के चेयरमैन डॉ सत्यजीत साहू और महासचिव सुबोध देव ने अपने विचार रखे। आभार प्रदर्शन बुद्धिजीवी संघ के विकास कुमार साहू ने किया।
संगोष्ठी में विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ इंजीनियर जी पी चंद्राकर और के पी सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रायपुर भुक्ति प्रधान यदुनाथ, संदीप चौहान , आकाश चंद्रवंशी और युवा संघ के डॉ दीपाली , डॉ दोलामनी , जितेंद्र बघेल, गुलशन,मानसरोवर , कांती साहू , रिया चैटर्जी , सत्य प्रकाश चंद्राकर, आदर्श दीक्षित समेत बड़ी संख्या में युवाओं नें हिस्सा लिया।
